-->
3 thi 8 nu material

NEW UPDATE

DESH BHAKTI SLOGAN AND SHAYRI FOR SPEACH

Post a Comment

आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है..!!



--------------------Next--------------------


जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!! 


--------------------Next--------------------


कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!



--------------------Next--------------------


कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे..!!


--------------------Next--------------------


ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!



--------------------Next--------------------
जब देश में थी दिवाली..... वो खेल रहे थे होली...
जब हम बैठे थे घरो में...... वो झेल रहे थे गोली...
क्या लोग थे वो अभिमानी...
है धन्य उनकी जवानी.........
जो शहीद हुए है उनकी... ज़रा याद करो कुर्बानी...
ए मेरे वतन के लोगो... तुम आँख में भर लो पानी..!!
--------------------Next--------------------
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की , तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में..!!
--------------------Next--------------------
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें..!!


--------------------Next--------------------


सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ,
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!


--------------------Next--------------------
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!





--------------------Next--------------------


आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान हैं..!!


--------------------Next--------------------

भारत देश हमको जान से प्यारा है
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है।
न बर्षा में गलें न सर्दी से डरें न गर्मी से तपें ।
हम फौजी इस देश की शान है..!!




--------------------Next--------------------


कुछ नशा तिरंगे की आन का है;
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है;
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा;
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!

तूँ ‪‎शहीद‬ हुआ, ना जाने तेरी ‪माँ‬ केसे सोयी होगी ?
एक बात तो तय है वीर माँ के लाल,
तुझे लगने वाली गोली भी ‪सो‬ बार रोयी होगी...


होने दो अगर होता है
सौदा हमारे कत्ल का
मालूम तो हो
बाजारो में क्या किमत है हमारी ??


ईश्वर हमारे दुश्मनो पर दया करें,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।।

 हर करम अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है,जां भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
****जय हिन्द****




गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी
वो भिखारी खीर समझ बैठे
चंद सुअरों ने पाकिस्तान जिंदाबाद क्या बोला
वो काश्मीर अपना समझ बैठे ।।





तकलीफ़ तो हमें तब होगी जब किसी ‪शहीद‬ का परिवार कोई वीरता सम्मान लौटाएगा,

बाकी तुम देश से धोखेबाजी करने वाले कुछ भी लौटाओ , देश को कुछ भी फर्क नही पड़ने वाला ।।

वंदे-मातरम - जय हिंद



जिनकी नजरो में भारतीय सेना अच्छी नही हूँ
.
.
.
वो किसी देशभक्त को अपना नेत्र दान कर सकते हैं




दोस्तों अगर आपके पास अच्छी शायरिया हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे और इस पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जय हिन्द ।
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद अगर आँखों से आंसू आ गए तो समझ लेना दिल नाज़ुक नहीं पक्का देशभक्त है ।

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter
close